चतरा, नवम्बर 18 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि मंगलवार को प्रखंड के लालू खेल मैदान में अमर शहीद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल महा मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा सांसद कालीचरण सिंह एवं सिमरिया विधायक उज्जवल दास मौजूद रहे। कटिया मुरब्बे बनाम क़ुब्बा टीम के बीच खेला गया। जिसे देखने के लिए पत्थलगड्डा ही नहीं बल्कि जिले के कई प्रखंडों से बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी रही। खेल के दौरान मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके जीत की बधाई दिए। मालूम हो कि इस टूर्नामेंट मैच में 32 टीमों ने भाग लिया,जो फाइनल में कटिया मुरब्बे बनाम क़ुब्बा के बीच खेला गया। कटिया मुरब्बे की टीम ने पांच एक से जीत हासिल किया। जिन्हें मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रथम विजेता टीम कटिया मुरब्बे को इक्कतीस हज़ार रुपए का पुरस...