सिमडेगा, नवम्बर 23 -- बोलबा, प्रतिनिधि। युवा संघ समसेरा द्वारा आयोजित ख्रीस्त राजा वार्षिक हॉकी प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच समसेरा पल्ली मैदान में किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में समसेरा करमटोली ने कसीरा गोबरीगढ़ा को 1-0 से जीत दर्ज कर चैंपियन बना। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि हॉकी सिमडेगा की पहचान है। हमारी धरती ने देश को महान खिलाड़ी दिए हैं और आज भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ऐसे टूर्नामेंट ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने का बड़ा मंच देते हैं। हमारी सरकार और संगठन हमेशा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करन...