मेरठ, दिसम्बर 21 -- मुंडाली। भारत विकास परिषद हस्तिनापुर की क्षेत्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिता में विजय होने पर हापुड़-किठौर मार्ग अटोला गांव स्थित डीएम पब्लिक स्कूल के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों की इस उपलब्धि पर शनिवार को स्कूल में भारत विकास परिषद मेरठ संस्कार शाखा के हस्तिनापुर प्रांत के प्रांतीय संयोजक मुकेश चंद्र गुप्ता, मेरठ संस्कार शाखा के सचिव अरविंद कुमार गोयल एवं मेरठ प्रांत की प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अंशु गोयल ने स्कूल पहुंचकर स्कूल की टीम के खिलाड़ी कृष पूनिया अटोला व गगन कुमार जरोठी को क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में आठ अलग-अलग प्रांतों से प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होकर आई सभी टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें उत...