पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मंडलीय वॉलीबाल प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें सभी जनपदों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। चयनित खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 वर्ग की बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत के छात्रों और बालिका वर्ग में पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली की छात्राओं ने भाग लिया। अंडर-17 बालिका वर्ग में पीलीभीत ने बरेली को तीन सेटों में 25-16, 19-25, 25-21 से पराजित कर जीत दर्ज की। अंडर-14 बालिका वर्ग में भी पीलीभीत की टीम ने बरेली को 25-17, 25-19 से हराकर विजेता बनने का गौर...