बिजनौर, नवम्बर 10 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित संस्कृति महोत्सव में प्रांत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता सर्वप्रथम विभाग स्तर पर नजीबाबाद में संपन्न हुई। उसके बाद प्रांत स्तर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बिलारी मुरादाबाद में संपन्न हुई। जिसमें मेरठ प्रांत के लगभग 16 जिलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रांत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के पश्चात छात्र छात्राओं ने क्षेत्रीय स्तर पर (उत्तराखंड प्रांत, मेरठ प्रांत, ब्रज प्रांत) पर हरिद्वार में प्रतिभाग किया था। उसमें प्रथम स्थान आने के पश्चात अखिल भारतीय स्तर पर सीतामढ़ी बिहार में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर धामपुर के तीन छात्र हर्ष धीमान, प्रिंस राजपूत, अक्ष...