छपरा, मई 26 -- रसूलपुर। सीआरसी स्तरीय (संकुल संसाधन केंद्र) मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को सोमवार को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर छात्र छात्रा प्रफुल्लित हो उठे।असहनी पंचायत के योगियां हाईस्कूल सीआरसी संचालक व प्रधानाचार्य लालबाबू यादव व केंद्र समन्यवक सुरेंद्र मांझी द्वारा दौड़ ,साइकिल रेस व कबड्डी विधाओं के विजेता छात्र छात्राओं के नाम की घोषणा की गई। दौड़ में कन्य मध्य विद्यालय योगियां की नीतिका ,आशू कुमार राम, योगियां हाईस्कूल के अभिषेक,उत्क्रमित मवि असहनी की रिंकी कुमारी व सुधीर, लम्बी कूद में आशुतोष और नरगिस , बॉल थ्रो में मंजीत कुमार व आर्यन कुमार विजेता रहे।कबड्डी और फूटबॉल की विजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया।मौके पर लाइब्रेरियन कर्पुरी ठाकुर हर्षवर्धन यादव,अर्चना मिश्र ,राकेश तिवा...