बिजनौर, जुलाई 3 -- एक पेड़ मां के नाम 2.0 वृक्षारोपण जन अभियान 2025 के अंतर्गत कुंवर सत्यवीरा डिग्री कॉलेज बिजनौर में स्कूली बच्चों ने पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर में करीब 100 फलदार पौधे लगाए गए। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ ज्ञान सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा जनपद के किसानों की बंदरों एवं गुलदार की समस्या को ध्यान में रखते हुए नदियों नहरों व सडक मार्गो के किनारे वृक्षारोपण में फलदार एवं वन्य जीवों को आश्रय प्रदान करने बाली प्रजातियों के रोपण को प्राथमिकता दी जा रही है। एसडीओ ज्ञान सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घरों के आस पास खालीपड़ी भूमियों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारा व अन्य सार्वजानिक महत्त्व की भूमियों में एक पेड़ अपनी मां एवं अपने गुरु के नाम लगाना चाहिए। इस मौके पर वन महोत्सव आधारित ...