पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। लिटिल एंजिल्स स्कूल में इंटर स्कूल टर्नकोट प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें जिले के 17 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। टर्नकोट प्रतियोगिता के अंतर्गत वाद विवाद गतिविधियां होती हैं। इसमें निर्धारित समय में एक ही बच्चे को दिये गये विषय के पक्ष और विपक्ष दोनों को बोलना पड़ता है। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ.संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एनसी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा एवं निर्णायक मंडल के सदस्य संजीव बरार एवं संजय कुमार आदि ने दीप प्रज्जवलित कर शरू कराई। प्रबंधक डॉ. संजीव अग्रवाल ने अकाल एकेडमी कजरी की छात्रा दीपन कौर, गोस्वामी मोम्स प्राइड की छात्रा अनंमता शमसी एवं लिटिल एंजिल्स स्कूल के छात्र गौरिक अग्रवाल नें प्रथम, सेंट अला...