गिरडीह, सितम्बर 9 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 2 वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा में खेलो झारखण्ड क़े तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य बिनोद प्रसाद यादव ने बताया कि खेलो झारखण्ड कार्यक्रम क़े तहत 2 वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा क़े विद्यार्थियों ने हऱ क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। अंडर -19 एवं अंडर -17 कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों समूह विजेता रहे हैं। अंडर -14 एवं अंडर -17 खो -खो प्रतियोगिता में बालक समूह विजेता एवं बालिका समूह उपविजेता रही। वालीबॉल में विद्यालय की टीम उपविजेता रही। इस तरह विद्यालय ने छह विजेता एवं तीन उपविजेता सहित कुल नौ पदक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम तथा खिलाड़ि...