पीलीभीत, मार्च 5 -- मरौरी ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में जिला पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चे सम्मानित किए गए। पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम के तहत पचास प्रश्नों की एमसीक्यू आधारित लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण विषय पर आधारित प्रश्न थे। स्कूल के 201 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभग किया। वन दरोगा शेर सिंह, रवींद्र कुमार, गौरव, कला अनुदेशक मुनीश कुमर ने प्रश्नों का मूल्यांकन किया। विजयी छात्र-छात्राओं में क्रांति प्रथम स्थान पर रही। शिवम कुमार वर्मा, आराध्या, गौतम द्वितीय, दीपक कुमार, प्रांशी तृतीय रही। सभी विजेताओं को ट्राफी और प्रमाणपत्र दिए गए। अंत में प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...