भदोही, नवम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में मिनी स्टेडियम चकमानधाता में चल रहा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापान बुधवार हो हुआ। विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। दो दिन तक चले प्रतियोगिता में खेल के प्रति खिलाड़ियों में खास ही उत्साह देखने को मिला। इस दौरान लांग जंप सीनियर वर्ग में शौर्य यादव, सब जूनियर वर्ग में रुद्र तथा जूनियर वर्ग में शांतनू, गोला फेंक जूनियर वर्ग में सूरज यादव एवं सीनियर वर्ग में वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त की। फुटबाल खेल में कठौता की टीम एवं हाईपंप में जूनियर बालक बृजेश यादव, सब जूनियर सत्यम ने प्रथम स्थान प्राप्त की। प्रतियोगिता का समापन मुख्यअतिथि रहे विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे के प्रतिनिधि राजकुमार ने बच्चों को पुरस्कृत कर ...