पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार खेल सम्मान से सम्मानित पद विजेता खिलाड़ियों ने शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह से मुलाकात की। अररिया थांग-ता संघ के अध्यक्ष डॉ सुकेश कुमार सिंह विजय के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने कुलपति से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता में अररिया कॉलेज के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर कुलपति ने खुशी का इजहार किया और खिलाड़ियों को आशीवर्चन दिये। साथ ही अगले प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा प्रकट की। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय अररिया कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय थांग-ता प...