भागलपुर, अप्रैल 18 -- नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हो गया। मुख्य अतिथि डॉ. सत्येंद्र कुमार, प्राचार्य जेपी महाविद्यालय नारायणपुर, प्रोफेसर रंजीत कुमार रंजन जेपी महाविद्यालय, दीपक कुमार प्रधानाध्यापक आदि की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम से समापन हुआ। विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। प्राचार्य रोशन लाल ने कहा शिक्षा में खेलों को शामिल करना न केवल सीखने के अनुभव को बदलने का एक मजेदार तरीका है। यह बच्चे के समग्र विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है। डॉ. सत्येंद्र कुमार ने कहा हम आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन, समर्पण और सफलता की प्रशंसा करते हैं साथ ही परिश्रम से प्राप्त शिक्षा और पदक जीवन में महत्वपूर्ण होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...