पलामू, जनवरी 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। तरहसी प्रखंड के उदयपुरा-टू में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। उदयपुरा-टू और पांकी की टीमों के बीच मैच में पांकी क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की। पांकी के विधायक डॉ. कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच को विकसित करते हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि इससे नेतृत्व क्षमता और आपसी सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। ग्रामीण स्तर पर इस तरह के टूर्नामेंट छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्रदान करते हैं, जो समाज और क्षेत्र के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में विधायक के जिला प्रतिनिधि सह मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेहता, प्रोफेस...