समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- शिवाजीनगर। प्लस-टू उच्च विद्यालय के सभागार में शनिवार को बाल दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा प्रखंड के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। मौके पर विद्यालय का माहौल दिनभर बच्चों की हंसी, तालियों की गूंज और उत्सव के रंग से सराबोर रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाल साहित्यकार रजनीकांत शुक्ला का प्रेरणादायी संबोधन रहा। उन्होंने देश के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चों की संघर्षपूर्ण और अदम्य साहस से भरी जीवन कथाएं छात्र-छात्राओं को सुनाई। उनके जीवंत वर्णन ने बच्चों में देशभक्ति व आत्मविश्वास की नई ऊर्जा भर दी। श्री शुक्ला ने वीरता पुरस्कार विजेता बच्चों पर आधारित अपनी लिखित पुस्तक भी विद्यालय को भेंट की, जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार ने स्वी...