नैनीताल, अगस्त 3 -- नैनीताल। बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में तीन दिनी आईपीएससी विजुअल आर्ट्स फेस्ट आयोजित किया गया। फेस्ट के क्यूरेटर प्रणब मुखर्जी ने विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया। अंतिम दिन रविवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र दिए गए। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि फेस्ट में 10 राज्यों के 170 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर करीब 100 कलाकृतियां प्रस्तुत की। समापन समारोह में लेखा एवं वित्त प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता, उप प्रधानाचार्य राकेश मोलासी, हेडमास्टर (जूनियर) अजय शर्मा, शिक्षक दीपक कुमार पांडेय, जतिन ग्रोवर, ब्रेजश पांडेय, सौरभ दास, देवब्रत मंडल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...