बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल में सामानों की खरीद गड़बड़ी की जा रही है। फर्जी बिल पर भुगतान हो रहा है। जेम पोर्टल पर की गई खरीदारी में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की गई है। इस आशय की शिकायत उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान से हुई थी। लेकिन विजिलेंस ने मूल शिकायती-पत्र को आयुक्त बस्ती के पास भेजते हुए अपने स्तर से जांच कराने के लिए कहा है। इस पर आयुक्त बस्ती मंडल ने डीएम बस्ती को जांच कराने के लिए कहा है। पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर ने आयुक्त बस्ती मंडल को लिखे पत्र में कहा कि सूरज मिश्र निवासी मन्नुपुर घोड़साएं हर्रैया ने शिकायती-पत्र देकर कहा कि महिला अस्पताल में दो लिपिक और एक अधिकारी मिलकर भ्रष्टाचार, करोड़ों का फर्जी भुगतान, जेम पोर्टल की खरीदारी में व्यापक अनियमिता का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस संब...