प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पिता की मौत के बाद जमीन की वरासत के लिए एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए प्रयागराज विजिलेंस ने कानूनगो को मानधाता थाने के सामने चाय की दुकान से गिरफ्तार किया। टीम के लोग मानधाता थाना पुलिस को जानकारी देने के बाद कानूनगो को साथ लेकर प्रयागराज चले गए। मानधाता थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी राजाराम के दादा सूरजदीन की मौत हो गई थी। जमीन की वरसात राजाराम के पिता सुखीलाल के नाम पर होनी थी। तीन गाटा की वरासत हो गई लेकिन एक घाट का नंबर नहीं दर्ज किया गया। राजाराम ने गांव में तैनात कानूनगो जेठवारा के कुटिलिया गांव निवासी अयूब खान से संपर्क किया तो उसने 10 हजार रुपये की मांग की। राजाराम ने इस बाबत प्रयागराज के एसपी विजिलेंस से शिकायत की। विजिलेंस टीम ने जानकारी करने के बाद कानूनगो...