शाहजहांपुर, फरवरी 12 -- शाहजहांपुर में रेलवे की टिकट बुकिंग विंडो पर गलत तरीके से तत्काल टिकट बनाए जाने का भंडाफोड़ विजिलेंस की टीम ने किया था। इस मामले में पकड़ा तो कोई नहीं गया था, लेकिन बुकिंग क्लर्क और एक दरोगा की संलिप्तता उजागर हुई थी। विजिलेंस ने पूरे मामले की संयुक्त रिपोर्ट बनाकर मंडल के अधिकारियों को सौंप दी है। अब अधिकारियों के परीक्षण के शाहजहांपुर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। वहीं एक दरोगा के शामिल होने की बात को लेकर बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने अपनी रिपोर्ट में दरोगा का नाम शामिल करते हुए उसकी भी जांच अधिकारियों को दी है। विजिलेंस की कार्रवाई से बुधवार को रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा। टिकट बुकिंग काउंटर पर छोटी लाइन लगी रहीं तथा तत्काल बुकिंग के समय कुछ ही टिकट बुक हुए।

हिंदी ह...