रुडकी, सितम्बर 16 -- ऊर्जा विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ झबरेड़ा क्षेत्र के पांच गांवों में छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत ग्राम डेलना, मूलेवाला, नगला कुबड़ा, सुनहेटी और भलस्वागाज के 44 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। छापेमारी देख ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। विद्युत उपखंड झबरेड़ा के एसडीओ मोहम्मद रिजवान ने बताया कि क्षेत्र में लगातार विद्युत चोरी की शिकातय मिल रही थी। मंगलवार को उर्जा विभाग और विजिलेंस टीम ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर क्षेत्र के डेलना, मूलेवाला, नगला कुबड़ा, सुनहेटी और भलस्वागाज गांव में छापेमारी की। पांच गांव में कुल 44 लोगों को रंगेहाथ बिजली चोरी करते पकड़ा गया। पकड़े गए सभी लोग लाइन पर सीधे केबल डालकर अवैध रुप से बिजली चोरी कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...