रुद्रपुर, जनवरी 27 -- रुद्रपुर। ऊर्जा निगम का बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी है। विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर की टीम ने शुक्रवार को भूतबंगला क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी अन्नू अरोरा के नेतृत्व में सहायक अभियंता सतर्कता पुनीत कुमार, अवर अभियंता उमेश सिंह राणा एवं लाइन कर्मी संजय राजपूत की टीम ने विभागीय वाहनों से विभिन्न परिसरों की जांच की। जांच के दौरान इब्राहिम, अफसर, जाहिद खान, दानिश हुसैन और रामप्रकाश के परिसरों पर अवैध रूप से केबिल डालकर बिजली चोरी करते हुए कुल पांच लोग पाए गए। कार्रवाई के दौरान 9 मीटर से 14 मीटर तक की अवैध केबल बरामद की गई। जिनके जरिए घरेलू विद्युत भार का अवैध उपयोग किया जा रहा था। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि उपखंड अधिकारी अन्नू अरोरा की तहरीर पर पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंद...