मथुरा, अक्टूबर 9 -- विजिलेंस एवं क्षेत्रीय विद्युत टीम ने छाता एवं बरसाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए ढाबा सहित 11 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। कार्रवाई से अफरा-तफरी मची रही। विजिलेंस प्रभारी अरूण कुमार के निर्देशन में जेई किशन कुमार, हिमांशु चौधरी, मोहित, नितिश कुमार, अर्चना सिंह आदि छाता क्षेत्र में चेकिंग की। यहां पड़ोसी की केबल से एक व्यक्ति अतिरिक्त केबल डालकर विद्युत उपयोग करता मिला, वहीं गोवर्धन रोड बरसाना में घरेलू संयोजन से एक ढाबा चलता मिला। यहां लोड नौ किलोवाट मिला। गांव चिकसौली बरसाना में विजिलेंस ने क्षेत्रीय एसडीओ राहुल चौरसिया एवं टीम के साथ चेकिंग की। नौ स्थानों पर बिजली चोरी मिली। रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। विद्युत प्रवर्तन दल के नवागत प्रभारी अरूण कुमार के अनुसार हाई लाइन लॉस फीडर क्षेत्रों में विशेष नजर है। क...