रुडकी, दिसम्बर 22 -- बिजली चोरी की सूचना मिलने पर सोमवार को ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने भगवानपुर क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की। टीम की कार्रवाई से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान टीम ने 36 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा और उनके विद्युत केबल जब्त किए। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने हल्लु माजरा, दरियापुर, दयालपुर, धीरमाजरा, हकीमपुर तुर्रा और रोलाहेड़ी सहित कई गांवों में छापेमारी की। टीम के गांवों में पहुंचते ही लोग एक-दूसरे को फोन कर सूचना देने लगे। कई लोग टीम को देखकर आनन-फानन में अपने केबल उतारने लगे, जिससे कुछ समय के लिए गांवों में हड़कंप मचा रहा। टीम ने कार्रवाई के दौरान 36 केबल जब्त किए। टीम के वापस लौटने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। भगवानपुर एस...