मथुरा, नवम्बर 13 -- विद्युत प्रवर्तन दल ने कोसी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। लोड पांच किलोवाट से लेकर 14 किलोवाट तक मिला। कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मची रही। विजिलेंस प्रभारी अरुण कुमार के निर्देशन में जेई किशन कुमार ने टीम ने कोसी क्षेत्र में कार्रवाई की। क्षेत्रीय जेई रोहित वर्मा भी साथ थे। टीम ने आर्य नगर कोसी,मनीराम वास कॉलोनी में चोरी के मामले पकड़े। बिना कनेक्शन अवैध केबल जोड़कर चोरी की जा रही थी। राधा माधव कोसी क्षेत्र में टीम ने तीन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। अवैध केबलों को जब्त किया गया। टीम ने फोटोग्राफी कर वीडियो बनाई। विद्युत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग के अनुसार बिजली चोरी रोकने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं। क्षेत्रीय इंजीनि...