लखनऊ, अप्रैल 6 -- -टीम ने कई और सूचनाएं मांगी इन्वेस्ट यूपी से लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सोलर संयत्र लगाने के लिए उद्योगपति से रिश्वत मांगने के मामले में विजिलेंस ने अपनी जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में विजिलेंस ने निकांत जैन और उसके दो करीबियों की कॉल डिटेल खंगाली। पुलिस ने निकांत जैन की मोबाइल में डिलीट की गई चैट का ब्योरा मांगा है। फोरेंसिंक विशेषज्ञों ने इस चैट को रिकवर किया था। इसके अलावा विजिलेंस टीम ने कुछ और सूचनाएं इन्वेस्ट यूपी से मांगी है। शासन के आदेश पर इस रिश्वत प्रकरण की जांच विजिलेंस ने शुरू की है। विजिलेंस अभी इस प्रकरण से जुड़ी जरूरी सूचनाएं और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है। निकांत की सम्पत्ति का ब्योरा भी जुटा लिया गया है। इसके अलावा निकांत, उसकी पत्नी व भाई के बैंक खातों की पड़ताल की गई है। सूत्रों के मुताबिक 20 मार्च को ...