मथुरा, मई 30 -- मथुरा, विद्युत प्रवर्तन दल ने एटीवी के पीछे छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी। यह कार्रवाई एक गोपनीय शिकायत के आधार पर एसई देहात के आदेश पर की गई। जानकारी के अनुसार अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत ग्रामीण वितरण मण्डल प्रथम मथुरा को गोपनीय रूप से सूचना मिली कि हाइवे एटीवी के पीछे सेंट पॉल स्कूल के पास बिजली चोरी हो रही है। एक उपभोक्ता का नाम लिया था। इस पर एसई देहात विजय मोहन खेड़ा ने तुरंत विजिलेंस प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। विजिलेंस टीम जांच को पहुंची तो बंसत कुंज निवासी उपभोक्ता के यहां बिजली चोरी मिली। आठ किलोवाट लोड मिला। सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की गई। अनुमानित पांच लाख रुपये का राजस्व निर्धारण किया जा रहा है। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत ग्रामीण वितरण मण्डल प्रथम विजय मोहन खेड़ा ने अपील की है कि उप...