भुवनेश्वर, मई 30 -- ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक अपार्टमेंट में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक चीफ इंजीनियर के घर पर निगरानी विभाग की टीम छापा मारने पहुंची। इससे पहले कि विजिलेंस की टीम उस चीफ इंजीनियर के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद करती, आरोपी चीफ इंजीनियर ने नाटकीय अंदाज में घर में रखे भारी मात्रा में नकदी को हटाना शुरू कर दिया। इसके लिए आरोपी चीफ इंजीनियर ने अपने अपार्टमेंट की खिड़की से दनादन 500-500 रुपये की गड्डियां नीचे फेंकनी शुरू कर दी। इससे अपार्टमेंट के पास नकदी की बारिश होने लगी। अपने घर की खिड़की से 500-500 के नोटों की गड्डियां भेजने वाले छीफ इंजीनियर की पहचान बैकुंठ नाथ सारंगी के रूप में हुई है, जो राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। निगरानी विभाग की टीम ने कथित भ्रष्टाचार और आय से अधिक सं...