बरेली, दिसम्बर 24 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली निगम की विजिलेंस टीम पर एक बार फिर वसूली के आरोप लगे हैं। इस बार ग्रामीण क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ने के बाद कोई एफआईआर न लिखे जाने सभी मामले रुपये लेकर निस्तारित करने का आरोप है। मामले की जानकारी मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश को हुई तो उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच के लिए टीम गठित कर आख्या मांगी है। मुख्य अभियंता से हुई शिकायत में बताया गया कि 19 दिसंबर को बिबियापुर व अटा कास्थान में विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर 11 घरों में बिजली चोरी पकड़ने के बाद सभी को रामपुर बाग स्थित कार्यालय बुलाया। जहां एक दलाल के माध्यम से सभी मामलों को निस्तारित कर दिया गया। वहीं जब मुख्य अभियंता ने विजिलेंस टीम में शामिल जेई सुजीत कुमार से जानकारी की तो उसने 19 को चेकिंग न करने की बात क...