फतेहपुर, नवम्बर 4 -- बिंदकी। खजुहा ब्लॉक के बाल पुष्टाहार विभाग में रिश्वतखोरी के प्रकरण से उगाही का खेल उजागर हुआ है। मंगलवार को पहुंची विजिलेंस टीम ने दफ्तर का नक्शा तैयार कर लिपिक समेत 32 आंगनबाड़ियों से पूछताछ की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से उगाही की हकीकत को जाना। धनराशि को निकालने, ट्रांसफर करने, किस मद में होती रुपयों की मांग समेत अनेको सवाल किए। जिनके बयानों को दर्ज करने के साथ अफसरों से हुई शिकायतों पर भी पूछतांछ की। विजिलेंस टीम की जांच से संलिप्तों पर भी आंच की उम्मीद लगने लगी है। खजुहा के बाल पुष्टाहार कार्यालय में ऑपरेटर पुष्पेन्द्र को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथो धरा था। प्रकरण में सीडीपीओ लालमुनि व ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मंगलवार को विजिलेंस विवेचक नन्हे लाल सरोज, सियाराम शुक्ला पहुंचे। दफ्तर का नक्शा तैयार कर...