सहारनपुर, जून 6 -- नगर के मोहल्लों मे विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विद्युत चोरी पकड़े जाने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गुरुवार सुबह विजिलेंस प्रभारी विनोद कुमार, जेई हिमांशु के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी एमपी सिंह, अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह ने नगर के मोहल्ला पीपलतला, इकराम, काजियान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को 11 घरों में विद्युत चोरी पाई गई। जिसके चलते 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह ने बताया कि विजिलेंस टीम द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी पाई जाने पर 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...