बरेली, अगस्त 29 -- फरीदपुर। विजिलेंस टीम ने फरीदपुर के मोहल्ला फरर्खपुर में लाइनमैन के घर बिजली चोरी पकड़ी है। लाइनमैन के घर में बिजली चोरी कर ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाया जा रहा था। उसके घर चोरी की बिजली से एसी भी चलता मिला। इस दौरान बिजली के मीटर, केबल समेत भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ। मामले में विजिलेंस टीम ने लाइनमैन के दो बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फरीदपुर के मोहल्ला फरर्खपुर में रहने वाले सलीम बिजलीघर में संविदा लाइनमैन हैं। विजिलेंस थाने के प्रभारी निरीक्षक को कई दिनों से लाइनमैन सलीम के फरर्खपुर स्थित घर में बिजली की चोरी की सूचना मिल रही थी। बताया जा रहा था कि लाइनमैन का बेटा चोरी की बिजली से ई रिक्शा का चार्जिंग स्टेशन चला रहा है। गुरुवार को विजिलेंस थाना प्रभारी ने टीम के साथ लाइनमैन सलीम के घर पर छापा मारा। इस दौ...