कौशाम्बी, जून 11 -- विद्युत उपकेंद्र चरवा के पूरे साझिया गांव में बुधवार दोपहर विजिलेंस टीम ने छापामारी कर तीन लोगों के यहां बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा। विजिलेंस प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चायल विद्युत उपखंड अभिशाषी अभियंता रामहरी, प्रभारी विजलेंस जगन्नाथ सिंह, अवर अभियंता बिजलेंस राजेंद्र दिवाकर, अवर अभियंता बलवंत राम भारतीय ने पूरे साझिया क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान तीन उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी। जबकि 15 लोगों का बिजली का बिल जमा न करने पर कनेक्शन केबल काट दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...