बागपत, सितम्बर 9 -- जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस द्वारा चेकिंग में मनमानी की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए निगम स्तर से विजिलेंस टीम को बॉडीवार्म कैमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। कैमरे से बनी इन वीडियो को विभाग के अधिकारी खुद देखेंगे। जिले में बिजली चोरी का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक में बिजली चोरी हो रही है। विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। इस मीटरों से फीडरों पर होने वाली बिजली चोरी के बारे में पता चलेगा। इसके बाद भी बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लग रहा है। जिले में विजिलेंस टीम बिजली अफसरों को बिना बताए आए दिन शहर, देहात कस्बे में छापेमारी कर रही है। आए दिन शिकायतें अधिकारियों तक पहुंच रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए निग...