शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम और ग्रामीणों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। हालांकि इस संबंध में न तो किसी पक्ष ने थाने में तहरीर दी है और न ही पुलिस को कोई औपचारिक सूचना दी गई है। मामला थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। बताया गया कि सुबह तड़के विजिलेंस टीम ने विद्युत चोरी की शिकायत पर गांव में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि गांव के प्रभावशाली लोगों के यहां घरेलू कनेक्शन पर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। इस पर विजिलेंस टीम संबंधित घर पर पहुंची और बिजली की जांच शुरू की। इसी दौरान भवन स्वामी और टीम के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में विवाद में बदल गई। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई, हालांकि इसकी पुष्...