संभल, जुलाई 26 -- थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली विभाग और विजिलेंस टीम की संयुक्त छापेमारी में अवैध विद्युत चोरी करने वालों की कमर तोड़ दी गई। कस्बा जुनावई और समीपवर्ती दथबरा गांव में छिपकर चल रही बिजली चोरी को टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। इस कार्रवाई के दौरान सात लोगों को चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिन पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। टीम ने भारी मात्रा में अवैध केबल और वायरिंग सामग्री ज़ब्त कर विद्युत उपकेंद्र में जमा करा दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। विद्युत विभाग की टीम में गुन्नौर के उपखंड अधिकारी ऋषिक शुक्ला, अवर अभियंता सोरन सिंह, नोडल अधिकारी अमरीश कुमार, फजलुर रहमान तथा विजिलेंस टीम के पुलिसकर्मी शामिल थे। अवर अभियंता सोरन सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी उपभोक्ता बिना कनेक्शन के अवैध...