उरई, नवम्बर 26 -- कोंच। नगर में बुधवार सुबह विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। टीम के पहुंचते ही कई मोहल्लों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 9 बजे शुरू हुए इस अभियान में विजिलेंस जेई प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर मो. जावेद तथा विभाग की पूरी टीम शामिल रही। टीम ने नगर के विभिन्न इलाकों में अचानक दबिश देकर नौ कटियाबाजों को पकड़ा। इन सभी के िवरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान टीम ने नहर कॉलोनी और नया गांधी नगर में घर-घर जाकर चेकिंग की। इस दौरान कई उपभोक्ताओं के मीटर खंगाले गए। जांच में नौ लोगों को कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। टीम ने मौके पर ही इन सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी है। टीम के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हि...