अम्बेडकरनगर, जून 28 -- यूपी के अम्बेडकरनगर में आरपीएफ कांस्टेबल समेत तीन लोग थोड़े से लालच पकड़े गए। उन्होंने रेलवे एक्ट के मुकदमे से नाम निकलने के बदले 40 हजार रुपये की घूस मांगी थी। 20 हजार रुपये पीड़ित ने दे दिए थे, 20 हजार बकाया थे। शिकायत के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और तीनों धर दबोचे गए। इसमें आरपीएफ का कॉस्टेबल और बिचौलिए की भूमिका निभाने वाला रेलवे का वेंटर शामिल है। टीम तीनों को शुक्रवार की मध्यरात्रि में लखनऊ ले गई और जेल भेज दिया है। करीब दो माह पहले टांडा अकबरपुर रेलखंड के रेलवे फाटक को एक ट्रैक्टर ने तोड़ दिया था और ट्राली ट्रैक पर फंस गई थी। इसमें आरपीएफ पोस्ट अकबरपुर में रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर जीएस गौतम ट्रैक्टर मालिक से उसका नाम मुकदमें से विवेचना में निकाल देने का आश्वासन दिया और ब...