हाथरस, अगस्त 30 -- विजिलेंस के नाम से साइबर ठग बना रहे उपभोक्ताओं को शिकार सत्यापन के दौरान मोबाइल नम्बर ऑनलाइन फीड करने पर साइबर लगा रहे सेंध विजिलेंस ने आला अधिकारियों को कराया मामले से अवगत, लोगों से अपील विजिलेंस नहीं लेती कोई पैसा हाथरस, संवाददाता। साइबर ठग जिले में ऑनलाइन बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर हासिल कर बिजली चोरी में संलिप्तता बताकर फोन पर धन की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने आला अफसरों को भी अवगत कराया है। हाथरस जिले में दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसमें शहर में बीस प्रतिशत तो देहात में चालीस प्रतिशत बिजली चेारी सामने आ रही है। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए शहर, देहात, कस्बा में बिजली टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा रही है। ...