रुडकी, जनवरी 16 -- रुड़की। विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को आससफनगर, तांशीपुर और पाड़ली गांव में छापा मारकर 20 लोगों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा लंढौरा क्षेत्र में भी ऊर्जा निगम ने कार्रवाई की। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि हिमालयन बिजलीघर से जुड़े कुछ क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। इसके बाद टीम शुक्रवार को विजिलेंस टीम रुड़की के हिमालयन बिजलीघर पर पहुंची। इसके तहत शुक्रवार को विजिलेंस टीम रुड़की के हिमालयन बिजलीघर पर पहुंची। यहां से सबसे पहले तो आसफनगर वार्ड, तांशीपुर गांव एवं पाड़ली गुर्जर नगर पंचायत क्षेत्र से बीस बिजली चोरी के मामले पकड़े है। सभी के द्वारा मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...