रुडकी, जुलाई 15 -- कलियर क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार बिजली चोरी की शिकायत आ रही थी। इसके आधार पर मंगलवार को देहरादून से ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम रुड़की पहुंची। यहां स्थानीय अधिकारियों की टीम के साथ विजिलेंस टीम गढ़मीरपुर गांव पहुंची। टीम ने गांव में 19 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। विजिलेंस इंस्पेक्टर मारूत शाह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लोग घरों की छत पर कटिया डालकर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। इससे इस क्षेत्र का फीडर ओवरलोड हो रहा था। बताया कि सभी बिजली चोरी के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में इंस्पेक्टर सरिता भट्ट, एसआई संजय त्यागी, एई धनंजय, एसडीओ अश्वनी कुमार, एई योगेंद्र रावत, जेई प्रशांत सैनी, विकास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...