रुडकी, जून 11 -- कस्बे में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बुधवार को बिजली चोरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में तीन दर्जन से अधिक लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से दिन भर क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बुधवार को पखंड अधिकारी अनुभव सैनी के नेतृत्व में कस्बे के सैनीपुरा व मोहल्ला खालसा में चेकिंग अभियान चलाया। यहां पर टीम को सैनीपुरा मोहल्ले में 29, खालसा में तीन लोगों को बिजली की लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। इसके बाद टीम ने जौरासी व खटका गांव में छापेमारी की, जहां पर 15 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। छापेमारी के दौरान कई घरों में अवैध कनेक्शन, मीटर से छेड़छाड़ और कटिया डालकर बिजली चोरी के मामले सामने आए। विभागीय टीम न...