लखनऊ, फरवरी 21 -- बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को पावर कॉरपोरेशन के विजिलेंस टीम ने पुराने लखनऊ में कई घरों में छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी। बिजली चोरी के खिलाफ इस अभियान में 20 बिजली चोरों को रंगे हाथों पकड़ा है। इस दौरान पुराने लखनऊ में विजिलेंस की टीम ने चौक, रेजीडेंसी और ठाकुरगंज में 97 घरों में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 20 घरों से 31.60 की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसके अलावा विजिलेंस की टीम बीकेटी कमलापुर में उपभोक्ता जियाउद्दीन के घर में कटिया से 5.316 की बिजली चोरी पकड़ में आई। इसके साथ ही डालीगंज में मीटर बाईपास करके रियाजुद्दीन के घर से सात किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। नबीउल्लाह रोड नई बस्ती निवासी मुन्नी के घर से मीटर बाई से 6 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्द...