सहारनपुर, जून 21 -- रामपुर मनिहारान। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान विद्युत चोरी पकड़े जाने पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं में खलबली मची रही। शुक्रवार को अधिशासी अभियंता विजय कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस प्रभारी विनोद कुमार, अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह ने नगर के मोहल्ला बंजारान, सराय व ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को 14 घरो में विद्युत चोरी पाई गई। जिसके चलते टीम ने 14 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह ने बताया कि विजिलेंस टीम द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी पाई जाने पर 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मौके पर नोडल...