हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। ऊर्जा निगम, विजिलेंस देहरादून और पुलिस की टीम ने सोमवार को ज्वालापुर क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 17 घरों में छापेमारी कर बिजली की चोरी पकड़ी। मौके पर टीम को 17 घरों में ऊर्जा निगम की विद्युत लाइन पर अवैध कटिया डाल कर घरों में बिजली का उपयोग होता मिला। बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ ऊर्जा निगम ने भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...