रुडकी, फरवरी 2 -- बिजली चोरी की शिकायत पर देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ रविवार को कई गांवों में छापे मारे। ईई लक्सर एसके गुप्ता ने बताया कि टीम ने पहले पदारथा में चेकिंग की। वहां शौकत पुत्र छोटा, शमीम पुत्र जमील, मुनीश पुत्र राशिद, असगर पुत्र उमर बख्श, शाहजहांपत्नी नूर अली, शमीम पुत्र हमीद, सत्तार पुत्र मुस्तकीम, शाहिन पुत्र तसलीम, जुल्फिकार पुत्र मौहम्मद अली, नवाब पुत्र अली हसन, गुलजार पुत्र मौहम्मद अली, महताब पुत्र अली हसन, जान आलम पुत्र मुस्तकीम के घर में बिजली की चोरी होती मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...