बुलंदशहर, जुलाई 31 -- नगर में बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देशों केआ तहत बुधवार तड़के पावर कॉरपोरेशन और विजिलेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई ने चार अलग-अलग स्थानों पर बिजली चोरी का खुलासा किया। यह छापेमारी निजामपुर बिजली घर के अंतर्गत आने वाले फीडर क्षेत्र नई बस्ती, खदरा और झारखंडी मोहल्लों में की गई।सुबह-सुबह हुई इस रेड से इलाके में हड़कंप मच गया। एसडीओ रवि कुमार प्रजापति के नेतृत्व में जेई शाहिद हसन और विजिलेंस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मौके पर मीना , मोहम्मद यामीन निवासी नई बस्ती, मोहम्मद शहजाद निवासी खदरा और आकिल निवासी झारखंडी के घरों पर छापा मारते हुए 17 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी।एसडीओ रवि कुमार प्रजापति ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया...