शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- जलालाबाद डिवीजन के बहरिया गांव में विजिलेंस टीम द्वारा कई लोगों पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के मामले में विजिलेंस की सीओ तथा एसपी ने जिले में पहुंचकर जांच शुरू की। बुधवार दोपहर लखनऊ से आए एसपी ने वाईबाग स्थित बिजली थाना पहुंचकर जांच पड़ताल की। विजिलेंस टीम को बुलाकर सभी के बयान लिए, तथा टीम को फटकार भी लगाई। वहीं विजिलेंस एसपी अरविंद मिश्रा ने सीओ मीनाक्षी साथ ने बहरिया गांव पहुंचकर लोगों के बयान लिए, इस दौरान गांव के लोगों ने विजिलेंस टीम पर आरोपों झड़ी लगा दी, एसपी ने किसी तरह लोगों को शांत कर जांच करके न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। गांव में जांच के बाद विजिलेंस एसपी अरविंद मिश्रा ने डीएम तथा अपर जिलाधिकारी से मिलकर बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डीजी मुख्यालय के आदेश के बाद...