बिजनौर, अप्रैल 25 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। विजिट वीजा पर भारत आए लोगों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया। बिजनौर में दो पाकिस्तानी विजिट वीजा पर आए थे, जिसमें पति-पत्नी शामिल थे। पति देश छोड़ चुका है, जबकि पत्नी शुक्रवार को जिला छोड़कर दिल्ली रवाना जाएगी। इसके अलावा जनपद बिजनौर में एलटीवी (लॉग टर्म वीजा) व एएलटीवी पर 20 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। जनपद बिजनौर में दो पाकिस्तानी नागरिक विजिट वीजा पर अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आए थे। इनमें स्योहारा निवासी आकला नदीम अपने पति नदीम मुदस्सिर निवासी करांची, पाकिस्तान के साथ पिछले माह 26 मार्च को अपने मायके स्योहारा स्थित मुस्लिम चौधरियान में आए थे। दोनों को आठ मई तक जिले में रहना था लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के सख्त आदेश ने इनका पूरा कार्यक्रम बिग...