मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरैयागंज टावर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में विजिट करने गए सेल्स एरिया मैनेजर प्रसून नारायण वासु का मोबाइल चोरी कर लिया गया। उन्होंने आवेदन के आधार पर रविवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें एक अज्ञात ग्राहक पर चोरी का आरोप लगाया है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह ब्रह्मपुरा के लक्ष्मी चौक के पास किराए के मकान में रहते हैं। बीते 13 फरवरी की शाम करीब साढ़े चार बजे अपने डिस्ट्रीब्यूटर के यहां विजिट करने गए थे। उक्त मोबाइल को काउंटर पर रखा था। उसी समय एक ग्राहक आया था। पालक झपकते ही वह मोबाइल चोरी कर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...