अलीगढ़, मई 26 -- फोटो 00 अलीगढ़ । विज़न ग्लोबल स्कूल अलीगढ़ में छह दिवसीय समर क्रेज़ी कैंप 2025 का आयोजन समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया गया। समारोह में अभिभावक-शिक्षक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने भाग लेकर विद्यालय की गतिविधियों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने विभिन्न गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया। प्रधानाचार्य गौरव कुमार झा ने सभी विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...